मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में लाई जा रही टू नेट मशीन, अब झाबुआ में हो सकेगी कोरोना संदिग्धों की जांच

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए झाबुआ जिला अस्पताल जल्द ही ट्रू नेट मशीन लाई जाएगी. जिसके बाद कोरोना वायरस संदिग्धों के सैंपल की जांच जिला अस्पताल में ही की जा सकेगी.

Dr. BS Baria
डॉ बीएस बारिया

By

Published : Jun 2, 2020, 9:13 PM IST

झाबुआ।मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस संक्रमण से निपटने के लिए झाबुआ स्वास्थ्य विभाग जल्द ही ट्रू नोट मशीन जिला अस्पताल में लगाएगा. जिससे जिले में ही कोविड-19 के सैंपलओं की जांच की जा सकेगी. संक्रमण और इस महामारी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस बारिया ने ईटीवी भारत से अहम जानकारियां साझा की हैं.

अब झाबुआ में हो सकेगी कोरोना संदिग्धों की जांच

डॉ बीएस बारिया ने कहा कि इस ट्रू नेट मशीन के अस्पताल में आने से नेगेटिव मिलने वाले सैंपल का निराकरण यहीं कर दिया जाएगा. जबकि पॉजिटिव आने वाले मरीजों को एक बार फिर से पुष्टि के लिए इंदौर भेजा जाएगा. झाबुआ में संक्रमण के 13 मामले सामने आए थे, जिसमें से एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद 12 मरीजों में से 9 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 3 मरीज जल्दी ही ठीक होकर अपने घर लौटने की तैयारी में हैं. डॉ बीएस बारिया ने बताया कि जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों के डायलिसिस कराने वालों की संख्या बढ़ने से भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सीएचएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में फिलहाल 2 मशीन हैं, जो दिन में 4 मरीजों का ही डायलिसिस कर पाती है. एक मशीन स्वयंसेवी संस्था द्वारा दान देने की पेशकश की गई है. मगर टेक्नीशियन की कमी के चलते फिलहाल यह मामला शासन स्तर पर अटका हुआ है. जिला अस्पताल में फरवरी महीने से ऑपरेशन थिएटर बंद है. कई महीनों से सुविधाओं से लैस ओटी तैयार किया जा रहा था, लेकिन लॉक डाउन के चलते ये काम बंद था. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि आने वाले15 दिनों में इन ओटी को ऑपरेशन के लिए चालू कर दिया जाएगा. साथ ही जिले में सोनोग्राफी मशीन की कमी के चलते जिला अस्पताल जल्द ही एक सोनोग्राफी मशीन खरीदेगा, जिससे लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details