मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन: विधायकों ने दिया पंचायत चुनाव में जीत मंत्र, कांग्रेसियों में भरा जोश - Congress worker conference held in Jhabua

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस भी चुनाव मोड में आती दिखाई दे रही है. बुधवार को पावर हाउस रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में झाबुआ जिले के तीनों विधायकों के साथ अलीराजपुर जिले की जोबट विधायक कलावती भूरिया भी मौजूद रहीं.

Congress worker conference held in Jhabua
विधायक कांतिलाल भूरिया

By

Published : Dec 16, 2020, 10:27 PM IST

झाबुआ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के बाद कांग्रेस भी चुनाव मोड में आती दिखाई दे रही है. बुधवार को पावर हाउस रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में झाबुआ जिले के तीनों विधायकों के साथ अलीराजपुर जिले की जोबट विधायक कलावती भूरिया भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
पंचायत जनपद और जिले में हो कांग्रेस का कब्जा

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस नेता गुटबाजी छोड़कर एक व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाएं, जिसे सभी कांग्रेसी जीता कर ना सिर्फ ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत बल्कि जिला पंचायत में भी कांग्रेस का परचम लहरा कर अपनी एकता का लोहा मनवाए. भूरिया ने कहा कि हमारी गुटबाजी का फायदा सीधे तौर पर भाजपा मिलता है, इसलिए इस बार सभी कांग्रेसी मनमुटाव भुला कर पार्टी के लिये समर्पित हो कर काम करें.

प्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर जुबानी हमले बोले. भूरिया ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव रवैया अपनाया जा रहा, प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं कर रहे, थानों में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें डराया जा रहा है. इसलिए सभी एक जुट होकर चुनाव लड़ें और कांग्रेस को मजबूत करें.

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन
विधायकों ने भरा कार्यकर्ता में जोश

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के में पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष , शहर अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस , सेवादल , एनएसयूआई के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थित सरपंच मौजूद रहे. थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, जोबट विधायक कलावती भूरिया ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ओजस्वी भाषण देकर भाजपा सरकार की कमीया गिनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details