झाबुआ में खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कलेक्टर ने साधी चुप्पी - मुख्यमंत्री कमलनाथ
झाबुआ में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है, लेकिन सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए कांग्रेस ने होर्डिंग लगाए हुए हैं, जब इस मामले में कलेक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
आदर्श आचार संहिता का उलंघन
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 21 सितंबर 2019 से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन शहर में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. क्योंकि जिला मुख्यालय ही इसका पालन नहीं कर रहा है. हुसैनी चौक पर सरकार की योजनाओं से संबंधित एक होर्डिंग लगा हुआ है. जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री और स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष का फोटो लगा हुआ है.