मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में खुलेआम हो रहा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कलेक्टर ने साधी चुप्पी - मुख्यमंत्री कमलनाथ

झाबुआ में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है, लेकिन सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए कांग्रेस ने होर्डिंग लगाए हुए हैं, जब इस मामले में कलेक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

आदर्श आचार संहिता का उलंघन

By

Published : Oct 4, 2019, 2:17 AM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 21 सितंबर 2019 से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है, लेकिन शहर में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. क्योंकि जिला मुख्यालय ही इसका पालन नहीं कर रहा है. हुसैनी चौक पर सरकार की योजनाओं से संबंधित एक होर्डिंग लगा हुआ है. जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री और स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष का फोटो लगा हुआ है.

झाबुआ में आदर्श आचार संहिता का उलंघन
दरअसल, ये होर्डिंग प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए हैं. जिम्मेदार अधिकारी इसे हटाने की जहमत भी नहीं उठा रहे हैं. जिला मुख्यालय पर संपत्ति विरूपण अधिनियम का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है. कई सरकारी बिल्डिंगों, दीवारों, पेड़ो, इलेक्ट्रिक पोल और टेलीफोन के पोल पर निजी विज्ञापन चिपका रहे हैं, जिस पर निर्वाचन अधिकारी ढील दे रहे हैं. होर्डिंग के जरिए प्रचार-प्रसार के रिए कांग्रेस प्रत्याशी को लाभ पहुंचाया जा रहा है. हालांकि इस मामले पर कलेक्टर ने भी कुछ कहने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details