मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन तेंदुलकर ने झाबुआ की रिया से की बात, जुगाड़ से बनाई थी हैंड सैनिटाइजर मशीन

झाबुआ की रिया सोनी से भारत रत्न और विश्व के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वीडियो चैट के माध्यम से बात की. कोरोना काल में ग्राम नौगांवा में मादल टोली की सदस्य रिया सोनी ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए हैंड सैनिटाइजर मशीन बनाई थी. जिसकी खूब तारीफ हुई.

Sachin Tendulkar video chats with Jhabuas Riya
झाबुआ की रिया से सचिन तेंदुलकर ने की वीडियो चैट

By

Published : Nov 20, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 10:45 PM IST

झाबुआ। बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने रिया से वीडियो चैट के माध्यम से बात की. कोरोना काल में ग्राम नौगांवा में मादल टोली की सदस्य रिया सोनी ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए हैंड सैनिटाइजर की मशीन बनाई थी, जिसकी खूब तारीफ हुई. रिया, सचिन से बात करके बेहद रोमांचित हैं, रिया ने सचिन तेंदुलकर को झाबुआ आने का निमंत्रण भी दिया है. कोरोना और स्वच्छता को लेकर रिया ने अपनी प्राथमिकता भी सचिन को बताई.

दरअसल कोरोना संकट काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए झाबुआ जिले के ग्राम नौगांवा की रिया पांचाल ने जुगाड़ से हैंड सैनिटाइजर मशीन बनाई थी. बांस की लकड़ी खाली बोतल और रस्सी के सहारे बनाई गई इस मशीन का एक वीडियो यूनिसेफ की आधिकारिक वेबसाइट से सचिन तेंदुलकर ने वायरल किया है. रिया ने सचिन से चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ- साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं जाना चाहिए. सचिन तेंदुलकर ने रिया द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.

सचिन तेंदुलकर ने रिया से की वीडियो चैट

ये भी पढ़ें:2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन : सीरम

सचिन तेंदुलकर ने झाबुआ जिले की रिया के साथ अफगानिस्तान की एक बच्ची से भी वीडियो चैट के माध्यम से बात की. सचिन ने इन बच्चियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से वायरल भी किया. नौगांव की रिया पांचाल वसुधा संस्था की मांदल डोली की एक वॉलेंटियर हैं. वसुधा मध्यप्रदेश के झाबुआ-धार इलाके में ग्रामीण बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था है.

झाबुआ की रिया ने बनाई हैंड सैनिटाइजर की मशीन

वैश्विक संस्था यूनिसेफ के साथ काम करने वाली वसुधा आदिवासी अंचल के ग्रामीण इलाकों में बच्चों के अधिकारों को लेकर काम करती है. संस्था गांवों में बच्चों की मांदल टोली बनाती है, जिसमें छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. इसी टोली के सदस्य रिया सोनी ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान जो मशीन बनाई थी, उसकी तारीफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के माध्यम से की थी. रिया के नवाचार को यूनिसेफ ने भी सराहा है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details