झाबुआ। बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने रिया से वीडियो चैट के माध्यम से बात की. कोरोना काल में ग्राम नौगांवा में मादल टोली की सदस्य रिया सोनी ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए हैंड सैनिटाइजर की मशीन बनाई थी, जिसकी खूब तारीफ हुई. रिया, सचिन से बात करके बेहद रोमांचित हैं, रिया ने सचिन तेंदुलकर को झाबुआ आने का निमंत्रण भी दिया है. कोरोना और स्वच्छता को लेकर रिया ने अपनी प्राथमिकता भी सचिन को बताई.
दरअसल कोरोना संकट काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए झाबुआ जिले के ग्राम नौगांवा की रिया पांचाल ने जुगाड़ से हैंड सैनिटाइजर मशीन बनाई थी. बांस की लकड़ी खाली बोतल और रस्सी के सहारे बनाई गई इस मशीन का एक वीडियो यूनिसेफ की आधिकारिक वेबसाइट से सचिन तेंदुलकर ने वायरल किया है. रिया ने सचिन से चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ- साथ भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं जाना चाहिए. सचिन तेंदुलकर ने रिया द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.