मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: सड़कों पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन को मिल रही थी शिकायत

त्योहार सीजन में सड़क और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है. इस कड़ी में कुछ दुकानदारों द्वारा अधिकारियों से बहस करने पर उनका सड़कों पर रखा सामान नगरपालिका की टीम ने जब्त करने की कार्रवाई की है.

Action taken against shopkeepers on footpath
फुटपाट पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Nov 13, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 4:00 PM IST

झाबुआ।त्योहार के दौरान ज्यादा ग्राहकी और लाभ के चक्कर में दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़कों और फुटपाथ पर रखकर व्यापार करने लगे हैं. ऐसे व्यापारियों के कारण बाजार आने वाले लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. आम लोगों को आ रही परेशानी के चलते प्रशासन ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जो आवागमन को बाधित कर रहे हैं.

सड़कों पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

प्रशासन से बहस के बाद सामान जब्त

गुरुवार से डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर अभय सिंह खराडी के नेतृत्व में नगर पालिका और यातायात पुलिस का अमला ऐसे व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के लिए सड़कों पर उतरा जो आवागमन को बाधित कर रहा था. अधिकारियों ने पहले दुकानदारों को समझाइश दी और सड़क और फुटपाथ पर दुकान ना लगाने की बात कही, लेकिन कुछ दुकानदारों द्वारा अधिकारियों से बहस करने पर उनका सड़कों पर पसरा सामान नगरपालिका की टीम द्वारा जब्त किया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए उठाया कदम

दिवाली के चलते झाबुआ के बाजार में बढ़ रही भीड़ और आम लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ मुहिम चलाई है, जो सड़कों और फुटपाथ को बाधित कर रहे हैं. प्रशासन ने व्यापारियों से भी अपील की है कि बाजार आने वाले लोगों के लिए सड़कों ओर फुटपाथ का उपयोग अपने व्यापार के लिए ना करें. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है जिससे खरीदी के दौरान आम लोगों को वाहन के आवागमन से परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Nov 13, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details