झाबुआ। थांदला ब्लॉक के तलवाड़ा गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों के बीमार होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई, बीमारों में महिलाओं के अलावा 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद एम्बुलेंस की मदद से पेटलावद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक ही परिवार के सात लोग बीमार, गांव में मचा हड़कंप
तलवाड़ा गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों के बीमार होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. बीमारों में महिलाओं के अलावा 2 बच्चे भी शामिल हैं.
सभी बीमारों का उपचार पेटलावाद के शासकीय सामुदायिक केन्द्र में किया जा रहा है, जहां सभी की हालत ठीक बताई जा रही है. डाक्टरों के अनुसार खाने-पीने में ऐसी कोई वस्तु आ गई, जिससे परिवार के सभी सदस्यों को डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई और अचानक सभी बीमार पड़ गये.
तलवाड़ा गांव में अचानक हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया और स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे. पेटलावाद में उपचाररत सभी ग्रामीणों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह परिवार के लोगों ने दाल खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई.