मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: शराब पार्टी के दौरान युवक की चाकू गोदकर हत्या, हिरासत में तीन आरोपी - शराब पार्टी में चाकूबाजी

जबलपुर के मानेगांव में शराब पार्टी मना रहे युवकों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और उसके बाद तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Young man killed by stabbing with knife
युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Sep 30, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 4:00 PM IST

जबलपुर।जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. मानेगांव में शराब पार्टी मना रहे युवकों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और उसके बाद तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी. मृतक का नाम अमित सरयाम बताया जा रहा है, जो गढ़ा का रहने वाला था. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने शुरुआती दौर में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं जानकारी के मुताबिक जो लोग अमित के साथ बैठकर शराब पी रहे थे. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

युवक की चाकू से गोदकर हत्या

शराब पार्टी में चाकूबाजी

बताया जा रहा है कि गढ़ा का रहने वाला अमित अक्सर अपने बुआ के बेटे अमन ठाकुर जो कि रामपुर में रहता था. उसके साथ शराब पार्टी करने मानेगांव अपने मामा के यहां आया करता था. बीती रात भी मृतक और उसके रिश्तेदारों ने साथ में ही सरकारी स्कूल के अंदर बैठकर शराब पी थी. उसी दौरान विवाद में चाकूबाजी हुई है. जिसमें अमित की मौत हो गई.

पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने घायल हालत में अमित को रांझी शासकीय अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद मानेगांव पहुंची रांझी थाना पुलिस ने शुरुआती जांच पूरी करने के बाद, शराब पीने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जो मृतक के रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं.

सरकारी स्कूल में शराब पार्टी, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

मानेगांव शासकीय स्कूल में देर रात लोगों का जमावड़ा, दूकानें खुली रहना, सरकारी स्कूल के अंदर शराब पीना आम हो गया था. वहीं पुलिस की गश्त न होने से भी अपराधियों के हौसले बढ़ गए थे. लिहाजा ये घटना सामने आई. जिसका की काफी पहले से ही अंदेशा लगाया जा रहा था. बहरहाल रांझी पुलिस तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details