जबलपुर। देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. महामारी के बढ़ते प्रकोप से एक ओर जहां अस्पतालों में बेडों की कमी हो गई है तो वहीं दूसरी ओर यहां प्राणवायु(ऑक्सीजन) की कमी की खबरें भी सामने आ रही हैं. इसके चलते अस्पताल प्रबंधन से लेकर मरीज तक सभी परेशान हैं. ऑक्सीजन की कमी और कोरोना मरीजों को इसकी जरूरत को देखते हुए चरगवां क्षेत्र के एक युवा समाजसेवी चमन कोडिलाल राय मदद के लिए आगे आए हैं.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से की मदद
बता दें कि दूसरे जिलों की तरह जबलपुर के अस्पताल में भी बढ़ते मरीजों के चलते बेड्स और ऑक्सीजन की कमी हो रही है. इसे देखते हुए समाजसेवी चमन ने मदद की कोशिश की है. उन्होंने आनन-फानन में मुंबई से विमान के माध्यम से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगवाई. उन्होंने इसे चरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए उपलब्ध कराया. इसके लिए वे उसे शहपुरा तहशीलदार गौरव पांडेय को सौंप दिये. इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी, बता दें कि स्वास्थ्य केन्द्र में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कि मदद से 2 व्यक्तियों को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है.
मदद की लिए आगे आएं लोग
चमन कोडिलाल राय ने इस अभियान के तहत लोगों से कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आकर मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह वक्त पैसा कमाने का नहीं है, बल्कि दूसरों की मदद करने का है. उन्होंने बताया कि वह विवेक कृष्ण तंखा और श्रीनिवास को अपना आइडल मानते है और उन्ही से यह सीख ली है. वहीं इस दौरान उनके आदर्श कोडिलाल राय, डॉ जितेंद्र सिंह बीएमओ चरगवां, नायाब तहशीलदार कर्तव्य अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.