जबलपुर।गढ़ा थाना क्षेत्र के नारायण नगर इलाके में आपसी रंजिश में एक 19 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से हत्यारोपी फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
मामूली विवाद में हैवान बन गया दोस्त, अपने ही साथी की चाकू मारकर कर दी हत्या - jabalpur friend murder case
जबलपुर जिले में एक 19 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना में मृतक का साथी ही आरोपी है जो घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
मृतक आकाश चौधरी और आरोपी राहुल विश्वकर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात उनके बीच कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते कहासुनी खूनी रंग में तब्दील होने लगी. इसके बाद गुस्से में आरोपी राहुल ने आकाश पर चाक़ू से वार कर दिया. जिसमें आकाश को काफी गंभीर चोटें आयीं, घायल आकाश को उसके साथी मेडिकल अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
परिजनों के मुताबिक रात में 3 बजे घटना की जानकारी मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, जहां मौत से पहले आकाश ने उन्हें राहुल विश्वकर्मा द्वारा चाकू मारे जाने की बात बताई थी. पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश होने की बात सामने आई है. फरार आरोपी की तलाश जारी है, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.