जबलपुर।रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक महिला यात्री को बड़ी रकम ले जाते पकड़ लिया. पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर RPF ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी महानगरी एक्सप्रेस की चेकिंग की. इस दौरान एक महिला यात्री के पास 50 लाख रुपयों से भरा बैग पकड़ में आया. पूछताछ करने पर महिला यात्री हड़बड़ा गई और इस रकम के लेनदेन का कोई हिसाब या कागजात नहीं दिखा पाई. आरपीएफ ने हवाला का पैसा होने की आशंका जताई है. महिला 50 लाख से भरा बैग मुंबई ले जा रही थी.
हवाला का रुपये होने की जताई जा रही है आशंका
दर्शल आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर दो महिलाएं मुंबई की तरफ जाने वाली हैं और उनके पास बैग में करीब 50 लाख रुपए है, जो कि संभवत हवाला का पैसा बताया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने जब रेलवे स्टेशन में दबिश दी तो 2 महिलाओं के पास रूपयों से भरा बैग मिला. आरपीएफ ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी महिला भागने में कामयाब हो गई.
ये भी पढ़ें:राजधानी में पहली बार पेट्रोल 90 के पार, जाने क्या हैं आज के रेट