मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई में भारी बारिश की वजह से पश्चिम मध्य रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द, कई गाड़ियां की गईं डायवर्ट

मुंबई में हो रही तेज बारिश के चलते जबलपुर से मुंबई तक जाने वाली ट्रेनों को अनिश्चितकालीन समय तक के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने रद्द कर दिया है.

पश्चिम मध्य रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द

By

Published : Aug 5, 2019, 8:21 PM IST

जबलपुर| मुंबई में हो रही बारिश के कहर से पश्चिम रेलवे भी प्रभावित हो रहा है. जबलपुर से मुंबई तक जाने वाली ट्रेनों को अनिश्चितकालीन समय तक के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने रद्द कर दिया है. इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

पश्चिम मध्य रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों को किया रद्द

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसमें अन्य स्थानों के साथ ही रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. ऐसे में यात्रियों की सेफ्टी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने मुंबई रूट पर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. मुंबई में हुई बारिश के चलते पश्चिम रेलवे की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें भी प्रभावित हुईं हैं. ट्रेनों के रद्द होने के चलते रेलवे ने यात्री को किराए के पैसे भी लौटने शुरू कर दिए हैं.

अभी तक जबलपुर से होकर गुजरने वाली जो ट्रेन रद्द की गई हैं, उनमें पवन एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, विदर्भ एक्सप्रेस, मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा मेल सहित एक दर्जन ट्रेन हैं. हालांकि जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ ट्रेन को मुंबई तक चलाने का पश्चिम मध्य रेलवे ने फैसला जरूर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details