मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काढ़े के पैकेट पर लगे CM की फोटो पर तन्खा जताई आपत्ति, कहा- यह गैरकानूनी है - जबलपुर न्यूज

आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट पर लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आपत्ति जताई. तन्खा का कहना है कि,ये गैरकानूनी है.

Vivek tankha objections
विवेक तन्खा जताई अपत्ति

By

Published : Apr 28, 2020, 12:50 PM IST

जबलपुर। आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आयुर्वेदिक काढ़े बांटने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इन पैकेट ऊपर शिवराज सिंह की तस्वीर लगी होने की वजह से कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आपत्ति जताई.

इस काढ़े में त्रिफला और त्रिकटु जैसे चूर्ण शामिल किए गए हैं, लेकिन इन पैकेट के ऊपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तस्वीर लगी हुई है.

जिस पर तंखा ने आपत्ति जताई है और उनका कहना है कि, जिस भी अधिकारी ने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि सरकारी व्यवस्था के तहत यदि कोई चीज बांटी जा रही है, तो उस पर विज्ञापन करना गलत ही नहीं बल्कि गैरकानूनी है. राज्यसभा सांसद ने इन फोटो को हटाने के लिए अपील की है. विवेक तंखा का कहना है कि, कोरोना वायरस के संकट काल में ऐसा करना ठीक नहीं है. विवेक तंखा ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details