जबलपुर। देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने संसद और विधानसभाओं के सत्र लगातार टाले जाने पर बयान दिया है. विवेक तन्खा का कहना है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में संसद और विधानसभाओं का सत्र टाला जाना असंवैधानिक है. विवेक तन्खा का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 85 और 174 में साफ प्रावधान है कि दो सत्रों के बीच में 6 माह का अंतर नहीं हो सकता और राजनीतिक दल आपसी मशवरे से विधानसभाओं या संसद के सत्र नहीं टाल सकते.
कोरोना काल में विधानसभा का सत्र टालना असंवैधानिक: विवेक तन्खा
विधानसभा का सत्र स्थगित करने पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बयान सामने आया है. उन्होंने सत्र स्थगित करने को असंवैधानिक करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर...
विवेक तन्खा
विवेक तन्खा ने अमेरिका की संसद सीनेट का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, लेकिन वहां की सीनेट काम कर रही है. तन्खा ने कोरोना संकट की इस घड़ी में भारत में भी संसद और विधानसभाओं के सत्र टालने की बजाय आहूत करने की जरुरत बताई है.