विश्व हिंदू महासंघ ने सीएम का जलाया पुतला, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप - जबलपुर
विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों का शहर में कर्फ्यू लगने के बाद ट्रांसफर किया था, उन्हें वापस लाया जाए.
विश्व हिंदू महासंघ ने जलाए सीएम कमलनाथ के पोस्टर
जबलपुर। शहर में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सीएम कमलनाथ के पोस्टर जलाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 पुलिसकर्मी समेत एसपी खुद घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन किसी का ध्यान इस घटना की तरफ नहीं गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण और एक समुदाय विशेष को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.