जबलपुर। लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू हो गया है, लेकिन हालात जस के तस हैं. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तो मजदूरों की सेवा करने वाले समाज सेवियों की संख्या भी कम होती जा रही है. नगर निगम में भी बजट के अभाव में गरीबों को बांटे जाने वाला भोजन बंद कर दिया है.
विष्णु रसोई से गरीबों का पेट भर रहे युवा, बस्ती में जाकर लोगों को बांट रहे खाना - Young philanthropist
जबलपुर के युवाओं की विष्णु रसोई गरीबों के लिए अभी भी जारी है. रसोई के सदस्य हर रोज गरीबों की बस्ती में जाकर खाना बांटते हैं. कई बार बजट गड़बड़ाया, लेकिन इन युवाओं के हौसलों ने रसोई को बंद नही होने दिया.
ऐसे हालात में जबलपुर के युवाओं की विष्णु रसोई अभी भी चल रही है. रांझी में रहने वाले कुछ युवाओं ने लॉक डाउन में गरीबों को खाना बांटने का काम जारी रखा है. ये युवा अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों के लिए खाना बनाकर बस्ती-बस्ती जाकर बांट रहे हैं. पहले ये युवा मिलकर रुपयों का कलेक्शन करते हैं और फिर उन्हीं रुपए से दाल, चावल, सब्जी खरीद कर लाते हैं. ये समाजसेवी गरीबों के लिए कभी खिचड़ी तो कभी दाल-चावल तो कभी पुलाव बना कर खिलाते हैं.
कई बार इनके सामने बजट की भी परेशानी खड़ी हुई. कई लोगों ने इस विष्णु रसोई में अपना योगदान देकर इसे चलने में मदद की है. इन युवाओं के हौसले और किस्मत इनकी इतनी बुलंद है कि कठिन परिस्थिति में भी इस रसोई को चालू रखा. रसोई की टीम लगातार गरीबों की सेवा में जुटी हुई है. इन युवाओं का कहना है कि जब तक वे जिंदा हैं, सेवा करते रहेंगे.