मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर युवती, बदमाश के नाम पर वकील से मांगी थी फिरौती

जबलपुर में एक वकील के घर काम करने वाली युवती को जब वकील ने काम से निकाल दिया. तो युवती ने बदला लेने के लिए वकील से एक बदमाश के नाम पर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया.

By

Published : Sep 18, 2019, 12:02 AM IST

शातिर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। वकील संजय लाल से बदमाश बबलू पंडा गैंग के द्वारा 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. वकील की शिकायत पर जब गोरा बाजार थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने मामले की जांच की तो फिरौती मांगने वाला बबलू पंडा नहीं, बल्कि एक युवती निकली. जिसने बबलू पंडा के नाम से वकील को मैसेज कर 20 लाख फिरौती मांगी थी.

शातिर युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वकील ने शिकायत की थी कि कोई बबलू पंडा नाम का व्यक्ति 20 लाख की फिरौती की मांग कर रहा है. जब पुलिस ने इस पर जांच की, तो एक युवती इस पूरे प्रकरण में सामने आई. युवती इतनी शातिर थी कि वकील से जब-जब मैसेज में बात करती थी, तब तक अपने आप को एक युवक बताती थी.

पुलिस ने गोरा बाजार के पास से आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर वकील से 20 लाख रुपए मांगने की योजना बनाई थी. युवती का प्रेमी गुजरात बड़ौदा में रहकर युवती के संपर्क में था. युवती वकील के घर खाना बनाने का काम करती थी, जिससे उसे हर माह दो हजार रुपए मिलता था. जब युवती ने तीन हजार रुपए प्रति माह की मांग की तो वकील ने उसे काम से निकाल दिया. जिसके बाद युवती ने यह योजना बनाई.

वकील की शिकायत पर क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने आरोपी को खोज निकाला. जिसके बाद अब पुलिस जल्द ही युवती के प्रेमी को गिरफ्तार करने के लिए बड़ौदा रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details