जबलपुर।जिले के दौरे आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय बजट को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने का बजट बताया. उन्होंने कहा बजट में हर घर को पानी, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य शिक्षा जैसी 6 मुख्य बिंदुओं पर बजट में ध्यान दिया गया है. बीडी शर्मा का कहना है कि इससे आम आदमी का जीवन स्तर सुधरेगा.
उमा भारती के पत्र पर चुप्पी
शराबबंदी को लेकर वीडी शर्मा का कहना है कि सरकार पहले ही अपनी नीति स्पष्ट कर चुकी है. नर्मदा के पास के क्षेत्रों में शराब बेचने पर पाबंदी लगाई गई थी और शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की बजाय सामाजिक आंदोलन चलाने होंगे. हलांकि शराबंदी के मुद्दे पर उमा भारती के पत्र को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा शराब समाजिक बुराई है, ये कानून नहीं सामाजिक अभियान के जरिए ही खत्म होगी.
किसानों को भ्रमित कर रहा है वामपंथ