मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा गौ कुंभ में खूब सुर्खियां बटोर रहा ये बाबा, सालों से एक पैर पर खड़े होकर देता है आशीर्वाद

जबलपुर के ग्वारीघाट में आयोजित नर्मदा गौ कुंभ में आस्था के जन सैलाब के बीच बाबाओं की विविधता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Variety of sadhus became center of attraction in Narmada Gau Kumbh in jablpur
साधुओं की विविधता बनी आकर्षण का केंद्र

By

Published : Feb 29, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:54 PM IST

जबलपुर। ग्वारीघाट में आयोजित गौ कुंभ में आस्था के जन सैलाब के बीच बाबाओं की विविधता आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बाबाओं के अलग-अलग रूप यहां आने वाले लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं, जिस कारण नर्मदा गौ कुंभ में बाबाओं के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.

साधुओं की विविधता बनी आकर्षण का केंद्र

नर्मदा गौ कुंभ मेले में खडेश्वरी बाबा उर्फ जामतियानंद चंदन गिरी महाराज काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, इनकी खास बात यह है कि यह सालों से अपने एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं. ये खड़े होकर ही सोते हैं और खाना भी इसी अवस्था में खाते हैं. लोगों को आशीर्वाद देने का आसन भी उनका यही रहता है. खडेश्वरी बाबा की माने तो एक पैर पर खड़े होकर वो जगत के कल्याण के लिए तपस्या कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि देश में सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.

नर्मदा गौ कुंभ मेले में जितना विहंगम है उतना ही खूबसूरत भी. यही वजह है कि यहां देश भर से साधु संत और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और सन्यासी धूनी लगाकर देश के लिए तपस्या कर रहे हैं, माना जाता है कि धूनी जितनी तेज होती है उतना ही देश में विकास होता है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details