मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू-मुस्लिम संस्कार की मिसाल: पूजा के बाद उठी अर्थी, नमाज-ए-जनाजा के साथ हुई सुपुर्द-ए-खाक - अर्थी

जबलपुर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली है. जहां एक महिला की घर से अर्थी उठी, और कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक की गई. और इसके बाद महिला को मुस्लिम रीति-रिवाज के साख कब्रिस्तान में दफनाया गया.

unique-funeral
अनूठा अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 10, 2020, 5:41 PM IST

जबलपुर। शहर में मानवता के साथ- साथ कौमी एकता की मिसाल देखने मिली. जहां एक हिंदू महिला का पहले हिंदू रीति-रिवाज के तहत अर्थी सजाई गई. उसके बाद महिला की अर्थी का जनाजा निकाला गया और मुस्लिम रीति-रिवाज से कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया.

अनूठा अंतिम संस्कार

प्रभा उर्फ परवीन की कहानी

जबलपुर की प्रभा सोनकर का लगभग 35 साल पहले मंडला के एक मुस्लिम परिवार में प्रेम विवाह हुआ था. प्रभा सोनकर ने शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था और वह परवीन बी बन गई थी. परवीन बी के शौहर का इंतकाल हो चुका है. जबलपुर के रामपुर इलाके में प्रभा अपनी बहन नरवत सोनकर के घर आई हुई थी. लेकिन तबीयत खराब होने के चलते उनका निधन हो गया .

हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

प्रभा की मौत के बाद समस्या यह खड़ी हुई की प्रभा का अंतिम संस्कार किस रीति रिवाज से किया जाए. प्रभा की बहन के परिवार ने जिला प्रशासन से इस मामले में मदद मांगी. जिला प्रशासन की ओर से गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को इसकी जिम्मेदारी दी गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details