मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी पर प्रहलाद पटेल ने साधा निशाना, कहा- उन्हें डर लगने लगा है सत्ता जा रही है - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी नेताओं पर हुए हमले की निंदा की.

Union Minister of State Prahlad Patel target Mamta Banerjee
जबलपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Dec 12, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 4:18 PM IST

जबलपुर :केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि राजनीति में जब शब्द खत्म हो जाते हैं तब गाली गलौज शुरू होता है. जो ममता बनर्जी ने शुरू कर दिया है और वे बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. यह उनके घटते जनाधार का प्रतीक है.

ममता बनर्जी पर प्रहलाद पटेल ने साधा निशाना

हिंसा गलत है

प्रहलाद पटेल का कहना है कि जब जनाधार घटने लगता है और सत्ता जाती हुई नजर आती है, तब लोग हिंसा का सहारा लेते हैं और यह भी पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है कि अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने के लिए हमले करवाने लगी हैं. इसलिए पश्चिम बंगाल की स्थितियां बदलती हुई नजर आ रही हैं. प्रहलाद पटेल का कहना है बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय की कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है और पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.

ओरछा और ग्वालियर यूनेस्को में

मध्य प्रदेश में पर्यटन के संदर्भ में बोलते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि ओरछा के मंदिरों को और ग्वालियर के किले को यूनेस्को ने अपनी साइट में शामिल करने के लिए चुना है. जिसके सर्वे के लिए जल्द ही टीम आएगी और यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details