जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीति से संन्यास लेने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता तंज कसने लगे हैं. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के राजनीति से सन्यास लेने वाले बयान में कहा कि व्यक्ति जब हताश हो जाता है और उसकी परेशानियां बढ़ने लगती हैं, तो वे इस तरह की बातें सोचता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसको लेकर कांग्रेस क्या सोच रही है और कमलनाथ क्या चाहते हैं, यह उनकी अपनी व्यवस्था है. यह उनको ही तय करना है कि उन्हें कब तक राजनीति करना है और कब संन्यास लेना है.
अपनी हालत की कांग्रेस जिम्मेदार
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जबलपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी आज आज अस्थिर हो गई है. यही कारण है कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेता भी अपने कार्यकर्ताओं को नहीं संभाल पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. इस स्थिति के लिए आज कांग्रेस ही जिम्मेदार है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हताश हो गए हैं और यही कारण है कि वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
पढ़ें-क्या कमलनाथ राजनीति से होने जा रहे हैं रिटायर ? या इसके पीछे है कोई बड़ा संदेश