जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. रिश्ते में चाचा ने अपनी ही तीन साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है. खास बात ये है कि जब पीड़ित परिजन मामले की शिकायत कराने थाने पहुंचे, तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और उन्हें थाने से भगा दिया.
3 साल की भतीजी से दुष्कर्म की कोशिश, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत - rape in jabalpur
जबलपुर में एक चाचा द्वारा अपनी तीन साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार चरगवां थाने में 3 साल की मासूम को लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के चाचा ने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर उसके साथ रेप की कोशिश की. बच्ची के रोने-चिल्लाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची. जब उसने दुष्कर्म की कोशिश करते युवक को देखा, तो उसके होश उड़ गए. आरोपी बच्ची की मां को देख मौके से फरार हो गया.
जब पीड़ित परिजन मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे, तो पुलिस ने युवक के खिलाफ गालीगलौज का मामला दर्ज किया और पीड़ित परिवार को थाने से भाग दिया गया. वहीं जब मीडिया ने मामले में हस्तक्षेप किया तब जाकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट लिखी. वहीं पूरे मामले में अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और बच्ची को जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.