जबलपुर। तिलवारा पुल पर आज एक बड़ा हादसा हुआ है, ट्रक का एक्सल टूटने के चलते वह अचानक ही अनियंत्रित होकर पुल में लगी रेलिंग से टकरा गया. ट्रक के रेलिंग से टकराने में उसका एक हिस्सा नीचे गिरा जिसके चलते नीचे नदी में नहा रहे दो युवक रेलिंग की चपेट में आ गए.
पुल से टकराया ट्रक, मलबा नीचे गिरने से एक युवक की मौत - शव को पोस्टमार्टम
जबलपुर में तिलवारा पुल पर एक ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे पुल की रेलिंग से टकरा गया जिससे मौके पर एक युवक की मौत हुई.
घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक गुलाआ मोहल्ले में बर्मन परिवार के यहां किसी का निधन हो गया था. उसी की आज खारी थी जिसे विसर्जित करने परिवार के लोग तिलवाराघाट पहुंचे थे. खारी विसर्जित करने के बाद जब ये सभी लोग नहा रहे थे तभी ट्रक की टक्कर से पुल की रेलिंग का हिस्सा नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तिलवाराघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.