जबलपुर।जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जबलपुर सहित पाटन को भी पूरी तरह लॉक डाउन रहा. यह निर्णय तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में आम सहमति से लिया था. बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और इससे बचाव के उपायों के प्रति आम जनता में जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया गया.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को रहा टोटल लॉकडाउन
जबलपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए पाटन में रविवार को पूरे दिन लॉकडाउन रहा. जरुरी सेवाओं को छोड़कर नगर परिषद सीमा क्षेत्र के भीतर सभी गतिविधियां बंद रहीं.
रविवार 04 अप्रैल को टोटल लॉकडाउन
तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार रविवार के लॉकडाउन में पाटन नगर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान एवं अन्य व्यवसाय बंद रखे गए. बहरहाल लॉकडाउन से केवल मेडिकल स्टोर, फल और दूध की दुकान के साथ टीकाकरण लिए पाटन अस्पताल तक लोगों को आने-जाने की छूट दी गई.