जबलपुर। शहर में पिछले कई सालों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हो रहे छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने का गोरखधंधा जमकर फल- फूल रहा था, जिसपर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे में फर्जी मार्कशीट बनाने के सामान भी जब्त किए गए हैं.
जबलपुर में फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़े:फर्जी लाइसेंस बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में प्रेम कुमार, संजय यादव और अजय विश्वकर्मा के नाम शामिल है, जिन्होंने मार्कशीट बनाने के लिए एक फर्जी वेबसाइट भी तैयार की थी, जिसके माध्यम से दसवीं और बारहवीं में फेल हुए छात्रों से संपर्क किया जाता था. इसके बाद छात्रों को झांसे में लेकर 20 से 30 हजार रुपए में फर्जी मार्कशीट बनाने के एवज में लिए जाते थे. फिलहाल इन तीनों आरोपियों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है, इस मामले में कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं.