जबलपुर। जबलपुर में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई. जबलपुर के सभी शिवालय आज श्रद्धालुओं से भरे रहे. दिनभर शिव मंदिरों में आस्था और श्रद्धा के दीपक जलते रहे. जबलपुर में 10 से अधिक भगवान शिव के विशाल मंदिर है. इनमें कचनार महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, ग्वारीघाट के शिव मंदिर और तिलवारा पुल के शिवालय प्रसिद्ध हैं. इन शिव मंदिरों में हर साल महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगता है. तिलवारा पुल के पास के पुराने शिवालय में हजारों लोगों ने पूजा अर्चना की. तो वहीं बड़े शिव मंदिरों में दिनभर शिव बारात का दौर भी चला. रात में भी आज जबलपुर में कई शिव बारात निकाली जानी है.
महाशिवरात्रि पर भोले की भक्ति में झूमे जबलपुर के लोग
तिलवारा पुल के पास के पुराने शिवालय में हजारों लोगों ने पूजा अर्चना की. तो वहीं बड़े शिव मंदिरों में दिनभर शिव बारात का दौर भी चला.
महाशिवरात्रि
जबलपुर में जल्द संभव होगा किडनी ट्रांसप्लांट, जानें बीमारी से बचने के उपाय
- कचनार महादेव में पहुंचे एक लाख श्रद्घालु
कचनार महादेव में लगभग एक लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. यहां पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम रखे और कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करने के लिए लगातार एनाउंसमेंट होता रहा. वहीं महाशिवरात्रि की वजह से पूरा बाजार लगभग बंद रहा और लोगों ने घरों में भी महाशिवरात्रि का पर्व मनाया.