जबलपुर। शहर में वन विभाग की टीम ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक लंगूर की जान बचा ली. यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 2 घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई.
छत से गिरा लंगूर लोहे की रॉड में फंसा, वन विभाग ने बचाई जान - रॉड्स के बीच फंसा
जबलपुर में वन विभाग की टीम ने लोहे की रॉड्स के बीच फंसे लंगूर की जान बचाई. फिलहाल उसे पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
लोहे की रॉड्स के बीच फंसा बंदर
दरअसल शहर के रामपुर इलाके में निर्माणाधीन मकान से निकली लोहे की रॉड् के बीच एक लंगूर फंस गया था. लंगूर को रॉड्स के बीच फंसा देखकर स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कटर के जरिए लोहे की रॉड्स काटी और लंगूर की जान बचाई.
हादसे में घायल हुए लंगूर को इलाज के लिए जबलपुर के पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.