जबलपुर। जिले के बिछुआ गांव में एक नवनिर्माण सड़क पर गोली चलने का मामला सामने आया है. नवनिर्माण सड़क पर डंपर नहीं चलाने के लिए मना करने पर गिट्टी ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के सचिव की तरफ फायरिंग कर दी. जिससे गोली सचिव के पैर में लग गई. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
ठेकेदार ने सह सचिव पर चलाई गोली, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जिले के बिछुआ गांव में एक नवनिर्माण सड़क पर गोली चलने का मामला सामने आया है. नवनिर्माण सड़क पर डंपर नहीं चलाने के लिए मना करने पर गिट्टी ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के सचिव की तरफ फायरिंग कर दी. जिससे गोली सचिव के पैर में लग गई. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
बिछुआ गांव के ग्राम पंचायत सह सचिव प्रह्लाद आर्मो ने गिट्टी ठेकेदार प्रशांत यादव को नवनिर्माण सड़क पर डंपर चलाने के लिए मना किया था. जिसके बाद आक्रोश में आए ठेकेदार ने सह सचिव पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घायल सचिव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर-अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम कर ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग की.
इस दौरान गांव में फायरिंग की सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस सहित एएसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया.