जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. महिला की मौत के एक दिन बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. आईसीएमआर को भेजे गए 40 सैंपल में चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जबलपुर में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत, 62 साल की महिला ने तोड़ा दम - medical collage jabalpur
जबलपुर जिले में एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने से एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की ये पहली मौत है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
कलेक्टर भरत यादव
दरअसल, मृतक हनुमानताल की रहने वाली थी. जिन्हें कोरोना संदिग्ध होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी दौरान उनकी रविवार के दिन मौत हो गई. इसके अलावा आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में राठौर परिवार के चार और केस पॉजिटिव आए गए हैं. जो कि पहले से कोरोना संक्रमति सुशील राठौर के परिवार से हैं.
बता दें कि, जिले में कोरोना वायरस पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. वहीं अभी तक 6 केस ठीक भी हो गए हैं. जिन्हें उनके घर भेज दिया गया है.