जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान जारी है. प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री तरुण भनोट ने अपने परिवार के साथ गोरखपुर इलाके के पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वहीं जबलपुर लोकसभा सीट के लिये हो रहे मतदान में क्षेत्र के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
तरुण भनोट ने परिवार के साथ डाला वोट, कहा- बदलाव की सोच के साथ मतदान कर रहे लोग
वोट करने के बाद वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि यहां के मतदाताओ में उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जबलपुर के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो धर्म, जाति, संप्रदाय से उठकर काम करेगा और जबलपुर का गौरव वापस लाएगा.
वोट करने के बाद वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि यहां के मतदाताओ में उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जबलपुर के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो धर्म, जाति, संप्रदाय से उठकर काम करेगा और जबलपुर का गौरव वापस लाएगा.
दअसल, माना जा रहा है कि जबलपुर के मतदाता इस बार बदलाव के नजरिये से वोट कर रहे हैं. सुबह से ही क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें लग रही हैं. वोटरों का मानना है कि इस बार का मतदान जबलपुर को अपने पुराने गौरव में पहुंचाने का काम करेगा.