जबलपुर: मध्यप्रदेश की पहली कोरोना पॉजीटिव सराफा व्यापारी की बेटी भी स्वस्थ हो गई है. फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सराफा व्यापारी की बेटी ने ठीक होने के बाद डॉक्टर्स और जबलपुरवासियों को धन्यवाद दिया. कोरोना से विजय पाकर जबलपुर मेडिकल अस्पताल से घर जा रही सराफा कारोबारी की बेटी ने कहा कि लोगों ने लगातार उन्हें सपोर्ट किया, जिसकी वजह से हौसला बढ़ा रहा.
कोरोना वायरस से जंग जीती मरीज की जुबानी संघर्ष की कहानी...
जबलपुर में पहली कोरोना पॉजिटिव सराफा व्यापारी की बेटी भी स्वस्थ हो गई है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं जबलपुर मेडिकल अस्पताल से घर जा रही सराफा कारोबारी की बेटी ने लोगों को उसे सपोर्ट करने का धन्यवाद किया है.
सराफा कारोबारी की बेटी ने कहा कि जबलपुर एक छोटा सा शहर है लेकिन यहां पर मेडिकल सुविधा इतनी अच्छी है कि वो शॉक्ड थीं. अच्छी मेडिकल फैसिलिटी होने की वजह से उनका और उनके पिता का इलाज हुआ. हॉस्पिटल के स्टाफ-नर्सेस और डॉक्टर्स ने बहुत अच्छा सपोर्ट किया. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की वजह से वो बिल्कुल नहीं डरी और कोरोना से जंग जीतकर घर जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, बस हौसला बनाए रखिए, आप ठीक हो जाएंगे.
सराफा कारोबारी की बेटी ने कहा कि मैं थोड़ा असमंजस में थी कि मेरी कोरोना रिपोर्ट फिर से कैसे पॉजिटिव आ गई. मुझे बुरा जरूर लग रहा था कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं, इसके बाद भी मुझे कॉन्फिडेंस था कि यहां का स्टाफ और डॉक्टर इतने अच्छे हैं तो मुझे ठीक होना ही है. और कोरोना से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यह ठीक हो जाएगा बस आप हिम्मत बनाए रखिए.