जबलपुर।जबलपुर के तिलवारा में दो बदमाशों के क्यू आर कोड से पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने ने गुहार लगाई है.
- ऑनलाइन शॉपिंग के चलते दिए पैसे
मामला 22 मार्च का बताया जा रहा है. पीड़ित महेंद्र साहू ने पुलिस में तिलवारा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में कहा कि उसकी जोधपुर में किराना एवं ऑनलाइन शॉप है. जब वह अपनी शॉप चला रहा था, तभी दो बदमाश उसकी दुकान में आए और कहने लगे कि उन्हें पैसे की बेहद जरूरत है. और आसपास कहीं एटीएम नहीं है. तो मैं आपको क्यू आर कोड से एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दे रहा हूं और आप मुझे कैश पैसे दे दीजिए. पीड़ित का कहना था कि ऑनलाइन शॉप होने के कारण उसे पैसे की अक्सर जरूरत पड़ती है. इस कारण उसने दोनों बदमाशो को पैसे ट्रांसफर करने के लिए हां बोल दिया.