जबलपुर। कोरोना वायरस के मामले अभी तक शहरी इलाकों में ही मिल रहे थे. इसीलिए इसको कंट्रोल करना प्रशासन के लिए आसान था. जिले में ग्रामीण इलाकों से कोरोना के दो ही मामले आए थे. जिसमें एक मरीज पाटन और दूसरा पानी गांव का था. लेकिन इस बार ग्रामीण इलाके से कोरोना वायरस के छह मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और कुंडम तहसील के रहवासी हैं. इन सभी मजदूरों को कुंडम के हरदुली स्थित छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और कोरोना के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जबलपुर में कोरोना संक्रमित 6 नए मरीज, प्रशासन सतर्क
जबलपुर जिले में 6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिले में काफी तादाद में प्रवासी मजदूर आए हैं, जो ग्रामीण इलाके के हैं. कुछ प्रवासी मजदूर होम क्वॉरेंटाइन नही हुए, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा है.
जिले में सैकड़ों की तादाद में बाहर से प्रवासी मजदूर आए हैं. ज्यादातर गांव से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि बाहर से आने वाले मजदूर होम क्वॉरेंटाइन नही हैं. जबलपुर में अभी होम क्वॉरेंटाइन लोगों की तादाद 8 हजार से ज्यादा है, जिन्हें समझाइश दी गई है कि वे घरों से नही निकलेंगे, इनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग शामिल हैं. यदि गांव में एक बार कोरोना फैल गया तो इसको संभालना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
जिले में अब तक 209 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 130 लोगों की छुट्टी हो गई है. 71 लोग अभी भी इलाज करवा रहे हैं और 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, फिलहाल मामला नियंत्रण में है.