मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: शराब लाने से मना करने पर बहन के पति की कर दी हत्या - बहन

शराब लाने से मना करने पर आरोपी पति-पत्नी ने अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बहन के पति की कर दी हत्या

By

Published : Apr 27, 2019, 3:21 PM IST

जबलपुर| शहपुरा थाना अंतर्गत अमन ढाबे के पास सड़क किनारे रहने वाले मजदूरों में देर रात खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बबूल के डंडे से हमला कर दिया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम गणेश झारिया है, जो कबाड़ बीनने का काम करता था.

बहन के पति की कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने बताया कि देर रात उसके पड़ोस में रहने वाली उसकी बहन गोमती ने शराब लाने के लिए उसके पति गणेश से कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया. झगड़े से बचने के लिए मृतक की पत्नी अपने घर के बाहर आ गई. कुछ देर बाद उसकी बहन गोमती ने उसे आकर बताया कि उसने और उसके पति रमेश बर्मन ने डंडे से उसके पति गणेश की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान गणेश के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक की पत्नी पुनिया बाई पुलिस को सूचना देने जा रही थी, तभी डायल 100 की गाड़ी उसे रास्ते में मिल गई और उसने पुलिसकर्मियों को वारदात की जानकारी दी. तब तक आरोपी गोमती और रमेश दोनों घर छोड़कर भाग चुके थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details