जबलपुर। शहर में करीब 15 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन का काम पूरा न होने पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को तलब किया है. हालांकि कोरोना संक्रमित होने के कारण संबंधित अधिकारी कोर्ट में उपस्थित नहीं रहे. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस संजय द्विवेदी अब इस मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को करेंगे.
- कछुए की चाल से चल रहा सीवर लाईन कार्य
दरअसल, शहर में सीवर लाइन का काम बहुत धीमे चल रहा है. इस काम के दौरान सड़कों को खोदे जाने को लेकर भी हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर निर्देश दिए गए हैं. यह जनहित याचिका सौरभ शर्मा नाम के शख्स ने दायर की गई थी. अब कोर्ट दोनों ही मामलों की संयुक्त रूप से सुनवाई कर रहा है. दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में बताया गया कि सीवर लाईन पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का व्यय किया गया है, लेकिन 15 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है.