जबलपुर।जबलपुर के समीर को आखिरकार सलमान से मिलने का मौका मिल गया है, और साइकिल से 1100 किलोमीटर दूर मुंबई तक के सफर का परिणाम भी उसे मिल गया (Salman Khan jabra fan). समीर नाम के इस फैन ने सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है(Jabalpur Sameer met Salman Khan).
भाई जान ने अपने जबरा फैन से की मुलाकात:सलमान खान का एक जबरा फैन जबलपुर से मुंबई के लिए साइकिल यात्रा पर निकला था. 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन था. फैन जन्मदिन पर सलमान खान को विश करना चाहता था, इसलिए वो साइकिल ने जबलपुर से निकला था और गुरुवार को वो मुंबई पहुंचा था. समीर बचपन से ही सलमान खान को अपना स्टार मानता आ रहा है. 22 दिसंबर को सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए समीर एक संकल्प के साथ साइकिल से निकला था, जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का है(Sameer met Salman Khan by riding cycling). जिसमें भीषण ठंड के अलावा भी कई चुनौतियां थीं, जिसे पार करते हुए समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचा और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया.