जबलपुर| इंदिरा सागर बांध विस्थापितों के मुआवजे संबंधी मामले की मप्र शासन की नीति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. नर्मदा बचाओ आंदोलन की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि सरकार ने सभी को फैक्टर एक के तहत मुआवजा दिये जाने के आदेश दिये हैं, जो राईट टू फेयर कंपनसेशन का उल्लंघन है. चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस संजय द्विवेदी युगलपीठ से सरकार ने जवाब पेश करने के लिए समय प्रदान करने का आग्रह किया. युगलपीठ ने आग्रह को स्वीकार करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद निर्धारित की है.
राईट टू फेयर कंपनसेशन एक्ट के तहत मिले मुआवजा
नर्मदा बचाओ आंदोलन की चित्तरूपा पालित की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि मप्र शासन की नवीन नीति के तहत मुआवजा वितरण में मनमानी की जा रही है. राईट टू फेयर कंपनसेशन एक्ट में फैक्टर एक तथा फैक्टर दो के बीच में मुआवजा देने का प्रावधान है. भूमि की स्थिति को देखते हुए फैक्टर एक के तहत वर्तमान मूल्य से लेकर फैक्टर दो के तहत दोगुनी राशि देने का प्रावधान है.