मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सालभर पूरे होने पर याद दिलाया वचन पत्र, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

एक और जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं, वही प्रदेश में विपक्ष पर बैठी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की विफलता का राग अलाप रही है.

Reminded letter on completion of one year of Kamal Nath government
कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर याद दिलाया वचन पत्र

By

Published : Dec 19, 2019, 5:19 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:38 AM IST

जबलपुर।जिले में रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने कमलनाथ सरकार को विफल ठहराते हुए जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया है.

सालभर पूरे होने पर याद दिलाया वचन पत्र

नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर ने कहा की कमलनाथ सरकार को 1 एक साल पूरा हो चुका है और इस एक साल में कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र में दिए हुए वादों में से एक भी वचन पूरा नहीं किया है. वही प्रदेश का किसान आज भी ऋण माफी के जुमले को सच मानकर पछता रहा है और यूरिया संकट के चलते एक बार फिर किसान परेशान हैं इसके साथ-साथ युवाओं को रोजगार भत्ता देने के नाम पर भी कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया था.

जी एस ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा की शिवराज सरकार के कार्यकाल के दौरान जो जनहितकारी योजनाएं थी उन्हें भी एक-एक कर बंद किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की लाभान्वित होने वाली जनता काफी नाराज है और अब वह कमलनाथ सरकार की विफलता का खुद-ब-खुद बयां कर रही है.

भाजपाइयों का कहना है कि ऐसे में कांग्रेसियों का जश्न मनाना आम जनता के साथ हुए धोखे पर हंसी उड़ाने के समान है और कमलनाथ सरकार में केवल खनन माफिया भू माफिया शराब माफिया और तबादला उद्योग ही फला फूला है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details