जबलपुर। प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में शुमार जबलपुर की रानी दुर्गावती युनिवर्सिटी अब सोलर एनर्जी से लैस होगी. यह फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन की मीटिंग में लिया गया है. प्लान को उच्च शिक्षा विभाग भेजा जाएगा था. फिलहाल फाइल अभी राजभवन है. सोलर एनर्जी चालू होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को हर माह आने वाले लाखों रुपए के बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा.
सोलर एनर्जी से लैस होगा रानी दुर्गावती विश्विद्यालय, वित्तीय कमी से बचने के लिया गया फैसला - solar energy jabalpur
रानी दुर्गावती विश्विद्यालय को अब सोलर एनर्जी से लैस किया जाएगा. विश्विद्यालय प्रशासन ने वित्तीय कमी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है.
विश्वविद्यालय के हाल ही में हुए बंटवारे के बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या का ग्राफ गिरा गया है, तो वहीं विश्वविद्यालय की आय में करीब 17 करोड़ रु की कमी आई है. ऐसे हालात में वित्तीय कमी को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की मीटिंग में सोलर पैनल लगाए जाने का फैसला लिया गया है. जिसके परिक्षण के बाद फाइल को उच्च शिक्षा विभाग भेजा गया था. अब फाइल स्वीकृती के लिए राजभवन में है. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद सौर उर्जा का काम विश्वविद्यालय में शुरु कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया की सोलर पैनल लगाने के लिए अहमदाबाद की कंपनी से संपर्क किया गया है. कंपनी ने करीब 1.58रु प्रति यूनिट की दर से बिजली देने का ऑफर दिया है. सोलर एनर्जी लगाने के लिए विश्विद्यालय को सिर्फ बिल्डिंग देनी होगी जिसके एवज में कंपनी विश्विद्यालय को बिजली देगी.