मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रामायण इन विजुअल्स आर्ट' एग्जीबिशन का उद्घाटन, देश-विदेश से विद्वान होंगे शामिल

जबलपुर में 'वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश से आए हुए विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे.

ramayana-in-visual-arts-inaugurated-in-jabalpur
'रामायण इन विजुअल्स आर्ट' एग्जीबिशन का उद्घाटन

By

Published : Jan 24, 2020, 7:57 AM IST

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में 26 से 29 जनवरी तक 'वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस' का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विद्वान शामिल होंगे. वहीं मानस भवन परिसर में 'रामायण इन विजुअल आर्ट' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.

'रामायण इन विजुअल्स आर्ट' एग्जीबिशन का उद्घाटन

मानस भवन परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वामी रामप्रपन्नाचार्य ने किया. प्रदर्शनी में रामायण के सभी कांडों का उल्लेख किया गया है. रामायण इन विजुअल आर्ट प्रदर्शनी को लेकर डॉक्टर अजय फौजदार ने बताया गया कि यह उपलब्धि संस्कारधानी के लिए ऐतिहासिक होगी. ऐसे धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए. आयोजन में विभिन्न विचारक अपने शोध रामायण के संदर्भ में प्रस्तुत करेंगे.

डॉक्टर अजय फौजदार की मानें तो वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रामायण के सभी कांडों को बताया जाएगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, भाजपा विधायक अजय विश्नोई, महापौर स्वाति गोडबोले सहित कई विद्वान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details