जबलपुर। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नई शराब नीति को लेकर कमलनाथ सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घर-घर शराब पहुंचाने में क्यों जुटी है,ये बात समझ नहीं आ रही है. भाजपा सरकार में भी शराब दुकानें थी पर अब तो शराब नीति को लेकर हद ही हो गई है. एक दुकानदार को दो अतरिक्त शराब दुकान खोलने की अनुमति दे रही है.
नई शराब नीति पर राकेश सिंह का तंज, 'राजस्व बढ़ाने के लिए संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार'
नई शराब नीति को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार.
वहीं फीमेल फ्रेंडली वाइन आउटलेट पर भी राकेश सिंह ने कहा कि पता नहीं शराब पर सरकार आखिर क्यों इतना जोर दे रही है और ये पूरी तरह समझ से परे है. सरकार चाह रही है कि अगर पूरा परिवार साथ में बैठकर शराब पीता है तो उससे सरकार को राजस्व का फायदा होगा. वर्तमान सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए देश की संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है, जिससे कि लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य होगा जहां सभी सुविधाओं के साथ शराब परोसने की तैयारी हो रही है.