मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफिया के नाम पर डरा रही है राज्य सरकार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह - जागरूकता सभा का आयोजन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पर माफिया के विरोध में अभियान जनहित में था, लेकिन ऐसा लगता है कि अब इसका दुरुपयोग हो रहा है. प्रशासन में बैठे अधिकारी और सत्ता में बैठे नेता अपना उल्लू सीधा करने के लिए जानबूझकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं जिनसे उनके निजी दुश्मनी है.

Kamalnath government is intimidating in the name of mafia
'माफिया के नाम पर डरा रही प्रदेश सरकार'

By

Published : Jan 4, 2020, 7:27 PM IST

जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का आरोप है कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. जो लोग कांग्रेस की शरण में जाना नहीं चाहते, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि जो शरण में पहुंच गए हैं उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. राकेश सिंह का कहना है कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना एक अच्छी पहल है लेकिन इसकी आड़ में लोगों को डराना धमकाना गलत है.

'माफिया के नाम पर डरा रही प्रदेश सरकार'

वहीं जबलपुर में 12 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं. जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून के लिए जागरूकता सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आएं, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी मीटिंग ले रही है. राकेश सिंह ने भी आज जबलपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं को बुलाकर इस सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details