जबलपुर। प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती का मामला सियासी रंग में रंगता जा रहा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अघोषित कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई मंशा ही नहीं है जनता के हित के मुद्दों पर विचार करने के लिए.
बीजेपी नेता राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद सारा ध्यान दिया तबादला उद्योग और भ्रष्टाचार पर. ऐसे वो सारे काम जिनसे कांग्रेस के नेताओं को आमदनी हो सकती थी वो सारे काम उन्होंने किये. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम तो कहते आए है कि जो कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से वादे किये थे उनकों आप पूरा करों. कमलनाथ सरकार ने वादा किया था कि किसानों को खेती के लिए बिजली मिलेंगी. आज प्रदेश के गांव-गांव में इतनी ज्याद बिजली कटौती है कि जनता परेशान और हालाकान है. प्रदेश की जनता आज शिवराज सिंह चौहान की सरकार को याद कर रही है उनकी सरकार में यह स्थिति नहीं थी.