मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला, कहा- सीएम का ध्यान तबादला उद्योग और भ्रष्टाचार पर है

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अघोषित कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई मंशा ही नहीं है जनता के हित के मुद्दों पर विचार करने के लिए.

jabalpur

By

Published : Apr 20, 2019, 9:56 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती का मामला सियासी रंग में रंगता जा रहा है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अघोषित कटौती को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की कोई मंशा ही नहीं है जनता के हित के मुद्दों पर विचार करने के लिए.

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला

बीजेपी नेता राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद सारा ध्यान दिया तबादला उद्योग और भ्रष्टाचार पर. ऐसे वो सारे काम जिनसे कांग्रेस के नेताओं को आमदनी हो सकती थी वो सारे काम उन्होंने किये. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम तो कहते आए है कि जो कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से वादे किये थे उनकों आप पूरा करों. कमलनाथ सरकार ने वादा किया था कि किसानों को खेती के लिए बिजली मिलेंगी. आज प्रदेश के गांव-गांव में इतनी ज्याद बिजली कटौती है कि जनता परेशान और हालाकान है. प्रदेश की जनता आज शिवराज सिंह चौहान की सरकार को याद कर रही है उनकी सरकार में यह स्थिति नहीं थी.

कांग्रेस सरकार ने जनता को दिखाने के लिए बिजली कटौती को लेकर कुछ कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई कर दी. मुख्यमंत्री बताए कि उन्होंने प्रदेश के लिए कुछ किया होता तो जनता को इन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बचाव में आए राकेश सिंह
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बचाव में उतार आए है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने बहुत ही कष्ट सहे हैं. हिंदू और भगवा आतंकवाद के नाम पर साध्वी प्रज्ञा को बलि का बकरा बनाया गया है और हो सकता है कि इसी वजह से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस तरह के बयान दिए हो. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मैदान में उतरते ही दिग्विजय सिंह सहित पूरी कांग्रेस डरी हुई है भयभीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details