मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेल हादसे पर पश्चिम मध्य रेलवे के अफसरों ने जताया दुख

भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने दुख जताया है. वहीं घटना की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी दे दी गई है.

Railway Minister Piyush Goyal informed about the incident
रेल मंत्री पीयूष गोयल को दी घटना की जानकारी

By

Published : Feb 13, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 2:10 PM IST

जबलपुर। भोपाल रेलवे स्टेशन में हुए हादसे को पश्चिम मध्य रेलवे ने दुखद बताया है. लिहाजा इसके लिए एक जांच टीम गठित की गई है जो कि हुई घटना को लेकर पूरी जांच करेगी. वहीं पश्चिम रेलवे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी इस घटना के विषय में जानकारी दे दी है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल को दी घटना की जानकारी
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित के मुताबिक हादसे में घायल हुए 8 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं मौके पर डीआरएम भोपाल सहित रेलवे के अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर एतिहातन तौर पर भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रेल का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक हुए प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज के रैंप का एक हिस्सा टूट गया था जिसमें कि 8 लोग घायल हुए हैं.

इस हादसे से ट्रेनों का आवागमन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है. इधर हादसे में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार ने जहां आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है, वहीं रेलवे प्रशासन इसको लेकर अभी किसी भी तरह की बात मीडिया से नहीं की है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details