मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

AP से आया मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव सील

जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र में लोगों को कोरोना की वजह से लॉकडाउन किया गया है. आंध्र प्रदेश से गांव आया पाटन का शुभम कोरोना पॉजीटिव निकला. जिसकी वजह से उसे और उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है.

Corona's knock in the village
गांव में कोरोना की दस्तक

By

Published : Apr 27, 2020, 1:55 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस ने शहरी क्षेत्रों के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में दूसरे राज्यों से मजदूर वापस आए हैं. पाटन विधानसभा क्षेत्र में 24 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया था. इन्हीं में से एक शुभम काछी भी है, बीते दिनों शुभम आंध्र प्रदेश से एक ट्रक में बैठकर आया था और उसे घर में ही रहने की हिदायत दी गई थी. शुभम काछी की तबीयत बिगड़ी तो उसका कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया, जो पॉजीटिव निकला.

गांव में कोरोना की दस्तक

जानकारी में पता चला कि शुभम दिन भर गांव में घूमा करता था, वह 19 लोगों के संपर्क में आया था. अब प्रशासन ने इन 19 लोगों को भी क्वारेंटाइन कर गांव को हॉटस्पाट बनाकर सील कर दिया है. विधायक अजय विश्नोई ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खतरे को गंभीरता से समझें और घर में रहें. गांव में जो मजदूर बाहर से आए थे, उनमें अब कोरोना वायरस के लक्षण दिखना शुरू हो गए हैं. यदि इन लोगों ने लापरवाही की तो परिस्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ने वाली है. इसलिए गांव के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाहर से आए लोग घरों में ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details