जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. संस्कारधानी जबलपुर के 3 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. बनाने में कामयाब रहे हैं, कॉमर्स विषय से प्रियंका पटेल ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं. प्रियंका बीकॉम करके आईएएस बनना चाहती हैं. प्रियंका के अलावा स्टेट मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान गणित विषय से आशीष कुशवाह ने अर्जित किया है, जबकि वर्षा मंगतानी ने कॉमर्स विषय में प्रदेश में 10वीं रैंक हासिल की है.
जबलपुर की प्रियंका पटेल ने टॉप-10 में बनाई जगह, हासिल किया 5वां स्थान
12वीं के रिजल्ट में संस्कारधानी जबलपुर के 3 छात्र मैरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, कॉमर्स विषय से प्रियंका पटेल ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं. प्रियंका पटेल बीकॉम करके आईएएस बनना चाहती हैं.
प्रियंका पटेल
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रियंका पटेल ने कहा है कि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि, वो मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना सकती हैं, हालांकि कोविड-19 ने कुछ हद तक पढ़ाई को जरूर प्रभावित किया था, लेकिन पेपर अच्छे गए थे. जिसका नतीजा ये है कि, आज मेरिट लिस्ट में उनके नाम को भी जगह मिली है. प्रियंका पटेल ने इस सफलता का श्रेय अपनी स्कूल टीचर, प्रिंसिपल और माता पिता को दिया है.