जबलपुर।शाहपुरा ब्लॉक में एक निजी स्कूल की मनमानी सरकार और कोर्ट के आदेश के ऊपर चल रही है. निजी स्कूल ने फरमान जारी किया है कि अगर अभिभावक बच्चों की पूरी फीस जमा नहीं करते हैं तो ना तो उन्हें पढ़ाया जाएगा और ना ही बच्चों की परीक्षा ली जाएगी.
परिजनों को नोटिस जारी कर तुरंत फीस जमा करने कहा
सहजपुर का आइडियल पब्लिक स्कूल इस पूरे इलाके में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एकमात्र निजी स्कूल है, लेकिन अब यह स्कूल अपनी गुंडागर्दी पर उतर आया है. एक तरफ को कोरोना में स्कूल नहीं खुला आधे से भी कम बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई, लेकिन स्कूल पूरी फीस लेने के लिए आमादा है. स्कूल के प्रबंधन ने बच्चों के परिजनों को नोटिस जारी कर तत्काल फीस जमा करने के लिए कहा. वरना कहा गया है कि बच्चे परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.