मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती - madhyapradesh news

खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर विनोद प्रधान की नियुक्ति को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती

By

Published : Aug 14, 2019, 10:08 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर विनोद प्रधान की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, खेल और युवा कल्याण विभाग समेत उच्च शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती
दरअसल, खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर सिर्फ राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ही नियुक्त किया जा सकता है, लेकिन आरोप है कि शिवराज सरकार में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे शीतला सहाय के दमाद विनोद प्रधान को इस पद पर नियुक्त कर दिया, जबकि वह खिलाड़ी नहीं उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर थे.साल 2008 से चली आ रही इस पदस्थापना को भोपाल की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने याचिका के जरिए हाई कोर्ट में चुनौती दी है. जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले पर राज्य सरकार और संबंधित विभागों से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details