भोपाल। देश के चौथे और मध्यप्रदेश के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. आज मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, जबलपुर और शहडोल लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव के उपचुनाव का मतदान भी शुरू हो चुका है. बता दें कि उपचुनाव में सीएम कमलनाथ चुनावी मैदान में हैं. वहीं सीएम के बेटे नकुलनाथ लोकसभा प्रत्याशी हैं. छिंदवाड़ावासी आज दो बार मतदान करेंगे. वे लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान करेंगे. वहीं बालाघाट में नक्सलियों ने निर्दलीय प्रत्याशी की कार जला दी. एसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस पार्टी को मौके पर भेज कर जांच कराई जा रही है
मध्यप्रदेश की जिन 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें से छिंदवाड़ा, जबलपुर और सीधी VIP सीट हैं. छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पहली बार चुनावी मैदान में है. जहां उन्हें अपने पिता की विरासत बचाने की चुनौती है. बता दें कि कमलनाथ यहां से 8 बार सांसद रहें है. कमलनाथ को सिर्फ एक बार बीजेपी के सुंदरलाल पटवा ने उपचुनाव में हराया था. अब नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के पूर्व विधायक नत्थन शाह से है.
दूसरी सीट जबलपुर पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं क्योंकि यहां से दो सांसद आमने-सामने हैं. एक लोकसभा और दूसरा राज्यसभा का सदस्य है. पिछले आम चुनाव में भी दोनों प्रतिद्वंदी थे. जिसमें राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा को बड़े अंतर से हराया था. दोनों की प्रतिष्ठा इस बार भी दांव पर लगी है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो पिछले आम चुनाव में 2 लाख से अधिक की बढ़त बनाने वाली बीजेपी विधानसभा चुनाव में 32 हजार के फासले पर सिमट गई है. राकेश सिंह यहां से पिछले 3 बार से चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन इस बार यहां बागी सिरदर्द बन रहे हैं.