मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव डयूटी के बाद थाने में देर से आने पर प्रभारी ने आरक्षकों को सुनाई ये सजा, PHOTO VIRAL - Duty

जबलपुर के आधारताल थाना प्रभारी ने थाने में पदस्थ 13 आरक्षकों को तपती धूप में 6 किलोमीटर पैदल चलने की सजा सुनाई है. आरक्षकों को यह सजा इसलिए मिली है कि आरक्षकों ने चुनाव ड्यूटी से लौट कर थाने में आमद देने में देर कर दी थी.

जबलपुर

By

Published : May 16, 2019, 5:23 PM IST

जबलपुर। आधारताल थाना प्रभारी ने थाने में पदस्थ 13 आरक्षकों को तपती धूप में 6 किलोमीटर पैदल चलने की सजा सुनाई है. पैदल चल रहे आरक्षकों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रभारी इसे रुटीन डय़ूटी का हिस्सा बताकर बचने की कोशिश कर रहे हैं.

धूप में लगी आरक्षकों की डयूटी

थाना प्रभारी योगेंद्र तोमर ने थाने में पदस्थ सभी सिपाहियों को आधारताल से महाराजपुर तक पैदल जाने और वापस आने का फरमान सुनाया है. प्रभारी ने यह फैसला आरक्षकों को इसलिए सुनाया है कि आरक्षकों ने चुनाव ड्यूटी से लौट कर थाने में आमद देने में देर कर दी थी. तपती धूप में सड़क किनारे चलते हुए सिपाहियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब थाना प्रभारी अपने बचाव में आ गए हैं.

जानकारी के अनुसार आधारताल थाने के करीब13 सिपाहियों की विदिशा में चुनाव ड्यूटी लगी थी. चुनाव ड्यूटी खत्म होने के बाद कुछ सिपाही 13 मई को और बाकी के आरक्षक 14 मई को वहां से रवाना हुए और थाने में अपनी आमद 15 मई को दी. इससे नाराज होकर थाना प्रभारी ने सभी आरक्षकों को धूप में चलने की सजा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details